logo

NEET Paper Leak : CBI का खुलासा, वाइस प्रिंसिपल के साथ मिलकर ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल ने बनाई थी प्रश्नपत्र चोरी की साजिश

cbi11.jpg

द फॉलोअप डेस्क
CBI देश भर में चर्चित नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही है, जिसमें CBI ने खुलासा किया है कि नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए हजारीबाग में मौजूद ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अहसानुल हक को हजारीबाग के सिटी कोऑर्डिनेटर के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया था। लेकिन अहसानुल ने उसी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल और सेंटर सुपरिटेंडेंट मोहम्मद इम्तियाज आलम के साथ मिलकर नीट प्रश्नपत्र चोरी करने की साजिश की थी। 


CBI ने की पेपर लीक घटना के लाभार्थियों की पहचान 
CBI की ओर से जानकारी मिली है कि तक नीट पेपर लीक मामले में कुल 48 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा पेपर लीक के लाभार्थी उम्मीदवारों की भी पहचान कर ली गई है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के साथ ऐसे उम्मीदवारों के विवरण साझा किए गए हैं। CBI ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों सहित अन्य पहलुओं की जांच भी जारी है।


 

Tags - NEET Paper Leak CBI Principal Oasis School National News